पंचकुला में माता मनसा देवी शक्तिपीठ में आज चैत्र नवरात्रि मेला शुरू हो गया। मेले के पहले दिन हरियाणा के मुख्य सचिव टी.वी.एस.एन. प्रसाद ने अपनी पत्नी के साथ माता मनसा देवी मंदिर में मंत्रोच्चारण के साथ पूजा-अर्चना की। श्री प्रसाद ने श्री माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड के कैलेंडर का भी अनावरण किया।
इस अवसर पर पंचकुला के उपायुक्त और श्रीमाता मनसा देवी श्राइन बोर्ड के मुख्य प्रशासक सुशील सारवान, पंचकुला के एसडीएम गौरव चौहान, श्री माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशोक कुमार बंसल और बोर्ड सचिव श्रीमती शारदा प्रजापति के अलावा अन्य लोग भी मौजूद रहे।