नवम्बर 14, 2025 10:20 पूर्वाह्न

printer

न्यू ग्लेन रॉकेट का जेफ बेजोस के अंतरिक्ष उद्यम ब्लू ओरिजिन ने फ्लोरिडा से किया प्रक्षेपण

अमरीकी व्यवसायी जेफ बेजोस के अंतरिक्ष उद्यम ब्लू ओरिजिन ने कल फ्लोरिडा से अपने विशाल न्यू ग्लेन रॉकेट का प्रक्षेपण किया। अंतरिक्ष में भुगतान के आधार पर जाने वाले लोगों के लिए रॉकेट की यह पहली उड़ान है। इस रॉकेट के माध्यम से ब्लू ओरिजिन के पहले नासा-स्तरीय मिशन के तहत मंगल ग्रह के लिए दो उपग्रह भी भेजे गए हैं। एलन मस्क के स्पेसएक्स के प्रतिस्पर्धी ब्लू ओरिजिन के लिए यह महत्वपूर्ण उपलब्धि है।

 

17-मंजिले रॉकेट को दो-चरणों में केप कैनवेरल से प्रक्षेपित किया गया। प्रक्षेपण के 10 मिनट बाद, पहले चरण का बूस्टर अटलांटिक में एक नौका पर उतर गया। ब्लू और गोल्ड नामक एस्कापैड उपग्रह मंगल ग्रह के अंतरिक्ष मौसम वातावरण और ग्रह के चुंबकीय क्षेत्र के साथ सौर मण्डल के परिवेश का अध्ययन करेंगे।

 

वर्ष 2000 में स्थापित ब्लू ओरिजिन ने अपने न्यू शेपर्ड रॉकेट के साथ अंतरिक्ष पर्यटन पर ध्यान केंद्रित किया है, लेकिन अब वह न्यू ग्लेन रॉकेट को कार्गो मिशन के लिए दोबारा उपयोग किये जाने वाले वाहन के रूप में विकसित कर रहा है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला