मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

सितम्बर 27, 2025 12:11 अपराह्न

printer

न्यूजीलैंड के विदेश मंत्री विंस्टन पीटर्स ने कहा- उनका देश फिलिस्तीन को मान्यता देने के लिए तैयार नहीं

न्यूजीलैंड के विदेश मंत्री विंस्टन पीटर्स ने कहा कि उनका देश फिलिस्तीन को मान्यता देने के लिए तैयार नहीं है। न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करते हुए श्री पीटर्स ने कहा कि सहायता का आपसी आदान-प्रदान होना चाहिए और हिंसा बंद होनी चाहिए, तभी न्यूजीलैंड फिलिस्तीन को मान्यता देने के लिए तैयार होगा।

   

यह निर्णय न्यूजीलैंड को सिंगापुर और जापान जैसे अन्य देशों के साथ खड़ा करता है जिन्होंने अधिक सतर्क रुख अपनाया है। लेकिन यह ऑस्ट्रेलिया, यूनाइटेड किंगडम और कनाडा की स्थिति के विपरीत है जिन्होंने औपचारिक रूप से फलीस्तीन को मान्यता दी है। विपक्षी लेबर और ग्रीन पार्टी दोनों ने सरकार के फैसले की कड़ी निंदा करते हुए इसे कायरतापूर्ण कहा है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यह इतिहास में न्यूजीलैंड को गलत साबित करेगा।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला