मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

मार्च 26, 2024 2:05 अपराह्न

printer

न्‍यूजीलैंड के विदेश मंत्री विन्‍सटन पीटर्स ने कहा- साइबर हमले जैसी गतिविधियों से दूर रहे चीन

न्‍यूजीलैंड सरकार ने कहा है कि उसने 2021 में देश की संसद में हुए साइबर हमले में संलिप्‍तता के मामले पर चीन की सरकार को अपनी चिंता से अवगत करा दिया है। इस मामले का खुलासा न्‍यूजीलैंड की खुफिया सेवाओं ने किया था। जानकारी के अनुसार संदिग्‍ध साइबर गतिविधियों के जरिए न्‍यूजीलैंड की संसदीय व्‍यवस्‍था को निशाना बनाया गया था। ब्रिटेन और अमरीका ने चीन पर इसका आरोप लगाया था। न्‍यूजीलैंड और ऑस्‍ट्रेलिया ने इस व्‍यापक गतिविधि की निन्‍दा की थी।

 

न्‍यूजीलैंड के विदेश मंत्री विन्‍सटन पीटर्स ने कहा है कि इस तरह की विदेश दखलंदाजी स्‍वीकार्य नहीं है और उन्‍होंने चीन से भविष्‍य में इस तरह की गतिविधियों से दूर रहने की अपील की है। उन्‍होंने कहा कि साइबर गतिविधियों को लेकर चिंता इसलिए है, क्‍योंकि इसके पीछे चीन सरकार की ओर से प्रायोजित उन समूहों का हाथ है, जो न्‍यूजीलैंड और ब्रिटेन में लोकतांत्रिक संस्‍थाओं को निशाना बना रहे हैं। इसके संबंध में चीन के राजदूत को जानकारी दे दी गई है।

 

न्‍यूजीलैंड में चीनी दूतावास के प्रवक्‍ता ने कहा कि वे इस तरह के बेबुनियाद और गैर जिम्‍मेदाराना आरोपों को सिरे से खारिज करते हैं। चीनी प्रवक्‍ता ने इस मामले पर असंतोष व्‍यक्‍त किया और न्‍यूजीलैंड की राय से असहमति जाहिर की।