मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 15, 2024 7:18 अपराह्न

printer

न्यूज़ीलैंड में एक विवादास्पद विधेयक को लेकर हज़ारों लोग राजधानी वेलिंगटन की ओर 9 दिनों तक चलने वाले मार्च में शामिल हुए

न्यूज़ीलैंड में एक विवादास्पद विधेयक को लेकर हज़ारों लोग राजधानी वेलिंगटन की ओर नौ दिनों तक चलने वाले मार्च में शामिल हुए। यह विधेयक ब्रिटिश और स्वदेशी माओरी लोगों के बीच देश के संस्थापक समझौते को पुन: परिभाषित करता है। न्यूज़ीलैंड पुलिस ने बताया कि संधि सिद्धांत विधेयक के विरोध में आज लगभग दस हजार लोगों ने रोटोरुआ शहर में मार्च निकाला। इस विधेयक को कल पहली बार संसद में पारित किया गया। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, यह विधेयक 184 साल पुरानी वेटांगी संधि में संशोधन करता है। वेटांगी संधि एक ऐसा दस्तावेज़ है, जो माओरी जनजातियों को ब्रिटिशों को शासन सौंपने के बदले में अपनी ज़मीन रखने और अपने हितों की रक्षा करने के व्यापक अधिकार देता है। यह दस्तावेज़ आज भी कानून और नीति का मार्गदर्शन करता है। स्वदेशी माओरी लोग 53 लाख आबादी के साथ न्‍यूजीलैंड की आबादी का बीस प्रतिशत हिस्‍सा हैं।