राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने कहा है कि न्यायालय केवल भवन नहीं होता बल्कि न्याय का मंदिर होता है। मंदिर में आने वाले गरीब, शोषित और जरूरतमंद व्यक्तियों को समय पर न्याय मिले यह जरूरी है। राज्यपाल श्री पटेल ने कल ग्वालियर में नवनिर्मित जिला एवं सत्र न्यायालय भवन के शुभारंभ अवसर पर यह बात कही। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, सर्वोच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति जे. के. माहेश्वरी व न्यायमूर्ति एस. सी. शर्मा विशेष रूप से उपस्थित थे। ग्वालियर को बेहतर वातावरण एवं सुविधाओं के साथ न्यायिक सेवाएँ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 115 करोड़ 41 लाख रूपए की लागत से नवनिर्मित नवीन जिला एवं सत्र न्यायालय भवन का लोकार्पण किया गया है।
News On AIR | मार्च 13, 2024 2:06 अपराह्न
न्यायालय केवल भवन नहीं होता बल्कि न्याय का मंदिर होता है– राज्यपाल मंगुभाई पटेल
