मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 27, 2024 5:09 अपराह्न

printer

सर्वोच्‍च न्‍यायालय के न्‍यायाधीश सूर्यकांत ने 29 जुलाई से 3 अगस्‍त तक लगने वाले विशेष लोक अदालत सप्‍ताह में भागीदारी के लिए नागरिकों को आमंत्रित किया है

 

    सर्वोच्‍च न्‍यायालय के न्‍यायाधीश सूर्यकांत ने 29 जुलाई से 3 अगस्‍त तक लगने वाले विशेष लोक अदालत सप्‍ताह में भागीदारी के लिए नागरिकों को आमंत्रित किया है। आकाशवाणी से विशेष बातचीत में न्‍यायाधीश सूर्यकांत ने कहा कि विवाह और संपत्ति विवाद, मोटर दुर्घटना दावेदारी, भूमि अधिग्रहण क्षतिपूर्ति, सेवा और श्रम मुद्दों सहित निपटाए जाने वाले मामलों को सर्वोच्‍च न्‍यायालय की विशेष लोक अदालत में उठाया जाएगा। उन्‍होंने कहा कि यह पहल वीडियो कांफ्रेंस के माध्‍यम से दूर-दराज से  भागीदारी की सुविधा भी प्रदान करेगी।