नवम्बर 13, 2024 8:01 अपराह्न

printer

न्‍यायमूर्ति सूर्यकांत को सर्वोच्‍च न्यायालय विधिक सेवा समिति- एससीएलएससी का अध्‍यक्ष मनोनी‍त किया गया है।

सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्‍यायमूर्ति सूर्यकांत को सर्वोच्‍च न्यायालय विधिक सेवा समिति- एससीएलएससी का अध्‍यक्ष मनोनी‍त किया गया है। भारत के मुख्‍य न्‍यायाधीश संजीव खन्‍ना ने इस पद पद पर न्‍यायमूर्ति सूर्यकांत का मनोनयन किया। इससे पहले यह पद न्‍यायाधीश न्‍यायमूर्ति बी.आर.गवई के पास था, जिन्‍हें हाल ही में राष्‍ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यकारी अध्‍यक्ष के रूप में नामित किया गया है।