मार्च 22, 2025 8:43 अपराह्न

printer

न्‍यायमूर्ति बी.आर.गवई के नेतृत्‍व में सर्वोच्‍च न्‍यायालय के पांच न्‍यायाधीशों का एक प्रतिनिधिमंडल आज सुबह इम्‍फाल पहुंचा

न्‍यायमूर्ति बी.आर.गवई के नेतृत्‍व में सर्वोच्‍च न्‍यायालय के पांच न्‍यायाधीशों का एक प्रतिनिधिमंडल आज सुबह इम्‍फाल पहुंचा। न्‍यायमूर्ति गवई राष्‍ट्रीय विधि सेवा प्राधिकरण के कार्यकारी अध्‍यक्ष भी हैं। इम्‍फाल पहुंचने के तुरंत बाद यह प्रतिनिधिमंडल चूडाचांदपुर की यात्रा पर गया। इस प्रतिनिधिमंडल में न्‍यायमूर्ति विक्रम नाथ और न्‍यायमूर्ति एम.एम.सुंद्रेश के साथ मुख्‍य सचिव प्रशांत कुमार सिंह और मणिपुर उच्‍च न्‍यायालय के मुख्‍य न्‍यायाधीश डी.कृष्‍ण कुमार, न्‍यायाधीश गोलमेई गैफुलशिलू और राज्‍य के पुलिस महानिदेशक राजीव सिंह थे। प्रतिनिधिमंडल ने आंतरिक विस्‍थापित लोगों के तुईबोंग में सद्भावना मंडप राहत शिविर का जायजा लिया।

    सर्वोच्‍च न्‍यायालय के न्‍यायाधीशों के दल ने शिविर में पंजीकरण अभियान को भी देखा। इसके माध्‍यम से पात्र लोगों को विभिन्‍न योजनाओं के लाभ दिए जाते हैं। वापस इम्‍फाल लौटते हुए यह प्रतिनिधिमंडल बिष्‍णुपुर जिले के मोइरांग कॉलेज में खोले गए राहत शिविर में भी गया और लोगों की शिकायतें सुनी।

    न्‍यायाधीश कल मणिपुर उच्‍च न्‍यायालय के एक समारोह में भाग लेंगे।

 

 

 

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला