द्रविड़ मुनेत्र कड़गम-डीएमके सांसद तिरुचि शिवा ने आज कहा कि न्यायमूर्ति जीआर स्वामीनाथन के खिलाफ 13 आरोपों के आधार पर महाभियोग का नोटिस जारी किया गया है। इस नोटिस में लोकसभा के एक सौ सात सांसदों ने हस्ताक्षर भी किए हैं। उन्होंने कहा कि न्यायमूर्ति स्वामीनाथन पर ये 13 आरोप नए नहीं हैं। ये आरोप उन पर अगस्त में लगाए गए थे और दोनों सदनों के 50 सांसदों द्वारा हस्ताक्षरित एक याचिका राष्ट्रपति और भारत के मुख्य न्यायाधीश को भी सौंपी गई थी। श्री शिवा ने कहा कि वे इस नोटिस पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के फैसले का इंतजार कर रहे हैं।
Site Admin | दिसम्बर 10, 2025 10:17 अपराह्न
न्यायमूर्ति जी.आर. स्वामीनाथन के खिलाफ 13 आरोपों पर महाभियोग नोटिस जारी: डीएमके सांसद तिरुचि शिवा