प्रदेश में नौ हजार फिट से अधिक ऊचांई पर तैनात होमगार्ड्स स्वयंसेवकों को पुलिस कार्मिकों और एस०डी०आर०एफ० की तरह ही 200 रुपए प्रतिदिन अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि दी जायेगी। साथ ही होमगार्ड्स विभाग के राजपत्रित और अराजपत्रित अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रत्येक 3 वर्ष में दिये जाने वाले वर्दी भत्ता को प्रतिवर्ष किया जाएगा।
होमगार्ड्स स्थापना दिवस के अवसर पर कल देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने यह घोषणा की। श्री धामी ने एस०डी०आर०एफ० जवानों के साथ प्रशिक्षित होमगार्ड्स को तैनाती होने पर 100 रुपए प्रति जवान को प्रतिदिन प्रोत्साहन राशि देने की भी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि 60 वर्ष की अधिवर्षता आयु पूरा करने वाले होमगार्ड्स को होमगार्ड्स कल्याण कोष से दी जाने वाली अनुग्रह राशि में 50 हजार रुपए की बढ़ोत्तरी भी की जाएगीं।