मई 13, 2024 4:25 अपराह्न

printer

नौ राज्यों और एक केंद्रशासित प्रदेश की 96 सीटों के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में नौ राज्यों और एक केंद्रशासित प्रदेश की 96 सीटों के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं। प्रदेश में चौथे और अंतिम चरण के लिए 8 लोकसभा सीटों पर आज सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया है। इन सीटों में देवासउज्जैनमंदसौररतलामधारइंदौरखरगौन और खंडवा हैं। मतदान शाम 6 बजे तक मतदान चलेगा। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि चौथे चरण के मतदान केन्द्रों के लिये सभी मतदान दलों को सामग्री का वितरण कर दिया गया है। मतदान दल संबंधित केन्द्रों पर पहुंच गए हैं।

शांतिपूर्ण मतदान के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मतदान दिवस के दिन सार्वजनिक तथा सामान्य अवकाश घोषित किया गया है। निर्वाचन आयोग के वोटर टर्न आउट एप पर मतदान प्रतिशत की अद्यतन जानकारी उपलब्ध रहेगी।