नौसेना हिंद महासागर नोसैनिक संगोष्ठि-आईओएनएस के अन्तर्गत इमर्जिंग लीडर्स पैनल संवाद का आयोजन 27 और 28 अगस्त को दक्षिणी नोसैनिक कमान कोच्चि में करेगा। रक्षा मंत्रालय ने कहा कि दो दिन के इस आयोजन में हिंद महासागर क्षेत्र में समुद्री सुरक्षा और क्षेत्रीय सहयोग पर चर्चा होगी।
इस संवाद के केन्द्र में 18 आईओएनएस देशों के युवा नोसैनिक शामिल होंगे।