नवम्बर 20, 2025 6:53 अपराह्न

printer

नौसेना नवाचार व स्वदेशीकरण संगोष्ठी ‘स्वावलंबन 2025’ का चौथा संस्करण 26 नवंबर से नई दिल्ली में शुरू होगा

भारतीय नौसेना की नौसेना नवाचार और स्वदेशीकरण संगठन संगोष्ठी-स्वावलंबन 2025 का चौथा संस्करण 26 नवंबर से नई दिल्ली में शुरू होगा।

 नई दिल्ली में आज एक पूर्वावलोकन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए, नौसेना उप प्रमुख, वाइस एडमिरल संजय वात्स्यायन ने कहा कि स्वावलंबन 2025 भारतीय नौसेना के नवाचारों और स्वदेशीकरण पर केंद्रित होगा। उन्होंने कहा कि यह आयोजन देश की बदलती सुरक्षा आवश्यकताओं के साथ तालमेल बिठाने के लिए उभरती तकनीकों पर केंद्रित होगा।

 रक्षा मंत्रालय ने कहा कि इस वर्ष की संगोष्‍ठी में विशिष्ट उपकरणों को प्रदर्शित करने वाले समर्पित प्रदर्शन क्षेत्र शामिल होंगे। दो दिवसीय संगोष्‍ठी में स्वदेशी तकनीकों को अपनाने में तेजी लाने के लिए नीतिगत ढाँचों और प्रक्रियाओं पर गहन विचार-मंथन सत्र भी आयोजित किए जाएंगे। मंत्रालय ने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य नौसेना की क्षमताओं को मजबूत करने के लिए नवप्रवर्तकों, उद्योग भागीदारों, शिक्षाविदों, सुक्ष्‍म, लघु और मध्‍यम उद्यम तथा स्टार्ट-अप्स को एक साथ लाना है। स्वावलंबन 2025 का विषय- नवाचार और स्वदेशीकरण के माध्यम से शक्ति और सामर्थ्य है।