नौसेना कमांडर सम्मेलन 2025 का दूसरा संस्करण कल नई दिल्ली में संपन्न हुआ। 22 अक्तूबर से शुरू हुआ यह द्विवार्षिक सम्मेलन तीन दिन तक चला। यह नौसेना कमांडरों के लिए परिचालन तैयारियों, समुद्री सुरक्षा, क्षमता विकास और तीनों सेनाओं के मध्य समन्वय पर चर्चा का एक महत्वपूर्ण मंच है। इस अवसर पर नौसेना आयुध सेवा नियम, जैम हैंडबुक और विदेशी सहयोग रोडमैप जैसे पाँच नौसेना प्रकाशन जारी किए गए। इस दौरान, विभिन्न क्षेत्रों में नौसेना के बौद्धिक कार्यों के ऑनलाइन एग्रीगेटर के रूप में एक वन-स्टॉप-सॉल्यूशन पोर्टल ‘निपुण’ का भी शुभारंभ किया गया।
Site Admin | अक्टूबर 25, 2025 7:44 अपराह्न
नौसेना कमांडर सम्मेलन 2025 का दूसरा संस्करण संपन्न हुआ