पर्यावरण संरक्षण और प्लास्टिक के उपयोग में कमी लाने के उद्देश्य से ‘नो प्लास्टिक सेल्फी विद झोला’ कार्यक्रम के पायलट प्रोजेक्ट की रामगढ़ जिले से शुरुआत हुई। जिले के गांधी हाई स्कूल और कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में सेल्फी विद झोला कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इन दोनों विद्यालय के बच्चों को कपड़े का थैला बनाने के लिए स्कूल की ओर से प्रोजेक्ट वर्क दिया गया था जिसका बच्चों ने झारखंड शिक्षा परियोजना के कोऑर्डिनेटर डॉ गौरव वर्मा के समक्ष सफल प्रदर्शन किया। जिसकी उन्होंने सराहना भी की।
Site Admin | अगस्त 3, 2025 2:05 अपराह्न
‘नो प्लास्टिक सेल्फी विद झोला’ कार्यक्रम के पायलट प्रोजेक्ट की रामगढ़ जिले से शुरुआत हुई
