मौजूदा चैंपियन नोवाक जोकोविच ने कल अमरीकी ओपन में अपने ही देश सर्बिया के लास्लो जेरे को हराकर तीसरे दौर में पहुंच गये। दूसरे दौर के मुकाबले के तीसरे सेट में जेरे चोट के कारण रिटायर हो गए थे। मुकाबले में जोकोविच 6-4, 6-4, 2-0 से आगे थे।
तीसरे दौर में जोकोविच का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के एलेक्सी पोपिरिन से होगा। जोकोविच, दो ग्रैंडस्लेम सहित तीन मुकाबलों में पोपिरिन को हरा चुके हैं।
महिला सिंगल्स में बेलारूस की आर्यना सबालेंका ने इटली की लूसिया ब्रोंजेटी को 6-3,6-1 से हराया। एक अन्य मैच में, अमरीका की तीसरी वरीयता प्राप्त कोको गॉफ ने जर्मनी की तात्जाना मारिया को 6-4,6-0 से हराया।
अलेक्जेंडर ज्वेरेव, एंड्री रुबलेव, कैस्पर रूड, बेन शेल्टन, एम्मा नवारो, मेडिसन कीज़ और फ्रांसिस टियाफो ने भी अपने-अपने वर्ग के दूसरे दौर के मैच जीत लिए हैं।