नोएडा में आकाशवाणी के 64 वर्षीय एक सेवानिवृत कर्मचारी जनक देव शाह को कल एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में उनकी मृत्यु हो गई है। यह दुर्घटना कल सुबह तब हुई जब वह अपने घर के पास बाजार से दूध खरीदने जा रहे थे।
नोएडा पुलिस ने कहा है कि एक राहगीर ने आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर पर कॉल किया और पुलिस को दुर्घटना की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस प्रक्रिया वाहन घटनास्थल पर पहुंचा और उन्हें पास के निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली है और मामले की जांच की जा रही है। आकाशवाणी की महानिदेशक ने जनक देव शाह के निधन पर शोक व्यक्त किया है।