उत्तर प्रदेश में जेवर स्थिति, नोएडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (एनआईए) से वाणिज्यिक उड़ानों का प्रचालन अगले वर्ष अप्रैल में शुरू होने की संभावना है। हवाई अड्डे की ओर से कहा गया है कि वह इस वर्ष के अंत तक उड़ान प्रक्रिया परीक्षणों सहित एरोड्रोम लाइसेंस के लिए अपना आवेदन दाखिल करेगा।
नोएडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा वृहत दिल्ली क्षेत्र और पश्चिमी उत्तर प्रदेश को भारत और विश्व के अन्य क्षेत्रों से जोड़ेगा। एनआईए ने बेहतर नेटवर्क योजना और प्रचालनगत आवश्यकतों के लिए वैश्विक हवाई अड्डों के साथ समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर भी किये है।