मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 4, 2025 2:08 अपराह्न

printer

नॉर्वे शतरंज टूर्नामेंट के राउंड 8 में ग्रैंडमास्टर अर्जुन एरिगैसी ने अमरीकी ग्रैंडमास्टर फैबियानो कारूआना को हराया

नॉर्वे शतरंज प्रतियोगिता 2025 में भारतीय ग्रैंड मास्‍टर अर्जुन एरिगाइसी ने कल रात आठवें दौर में अमरीकी ग्रैंड मास्‍टर फैबिआनो केरुआना को हराया। अर्जुन ने खेल के अंत में पासा पलटते हुए महत्‍वपूर्ण विजय प्राप्‍त करने में सफलता हासिल की।

 

दूसरी ओर, विश्‍व चैंपियन डी. गुकेश को आठवें दौर में अमरीकी ग्रैंड मास्‍टर हिकारु नाकामुरा से हार का सामना करना पड़ा। नाकामुरा ने तीसरे दौर में हुई हार का बदला इस शानदार जीत से लिया। उन्‍होंने गुकेश के जीत के सिलसिले को भी तोड़ दिया।

 

इस बीच, विश्‍व के नम्‍बर एक शतरंज खिलाड़ी मैग्‍नस कार्लसन को भी चीन के ग्रैंड मास्‍टर वेई यी से अप्रत्‍याशित रूप से हार का सामना करना पड़ा। आखिरी दौर में कार्लसन की एक बड़ी गलती वेई यी के लिए जीत का कारण बनी।

 

महिलाओं की प्रतिस्‍पर्धा में भारतीय ग्रैंड मास्‍टर वैशाली रमेशबाबू ने पांच बार की विश्‍व चैंपियन जू वेन्‍जून को आखिरी दौर में पहली बार हराया।