नॉर्थ ईस्ट यूनाइटेड फुटबॉल क्लब ने गंगटोक के पलजोर स्टेडियम में आयोजित 40वें अखिल भारतीय गवर्नर गोल्ड कप इंटरनेशनल फुटबॉल टूर्नामेंट-2024 का चैंपियन का खिताब जीता। कल खेले गये रोमांचक फाइनल मैच में नॉर्थ ईस्ट यूनाइटेड एफसी ने घरेलू टीम गंगटोक हिमालयन स्पोर्टिंग क्लब को टाई-ब्रेकर में हराया।
राज्यपाल ओम प्रकाश माथुर और मुख्यमंत्री पीएस तमांग मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे।रोमांचक फाइनल मैच को देखने के लिए खचाखच भरे स्टेडियम में मौजूद फुटबॉल प्रेमियों ने पूरे मैच के दौरान अपनी-अपनी टीमों का उत्साह बढाया।