नॉर्थ ईस्ट यूनाइटेड एफसी ने 134वां डूरंड कप फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया आज कोलकाता के युवा भारती क्रीड़ांगन में खेले गए फ़ाइनल मैच में गत विजेता नॉर्थ ईस्ट यूनाइटेड एफसी ने डायमंड हार्बर एफसी को 6-1 से हराकर लगातार दूसरे साल इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट को अपने नाम किया।
नॉर्थ ईस्ट यूनाइटेड एफसी की तरफ से पहला गोल मैच के 30वें मिनट में अशीर अख्तर ने किया, इसके बाद 45वें मिनट में पार्थिब गोगोई और 50वें मिनट में थोई सिंह ने गोल करके बढ़त को 3-0 कर दिया। पर इसके बाद नॉर्थ ईस्ट यूनाइटेड एफसी ने एक बार फिर आक्रामक खेल दिखाते हुए जैरो सम्पेरियो, एनडी और अलाद्दीन अजाराई के एक के बाद एक, तीन गोलों की मदद से टीम को 6-1 जीत दिला दी।