फ़रवरी 26, 2025 8:39 अपराह्न

printer

नैनी झील के किनारे किसी भी तरह के भोजन के ठेले नहीं लगेंगे

नैनीताल नगर पालिका में नए बोर्ड के गठन के बाद नगर के मल्लीताल क्षेत्र में लगने वाली फड़ों की व्यवस्था भी बदल रही है। नव निर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल ने स्पष्ट किया है कि नगर में नैनी झील के किनारे किसी भी तरह के भोजन के ठेले नहीं लगेंगे, ताकि झील में गंदगी न जाने पाएं।

 

इसके साथ ही इस क्षेत्र में लगने वाली फड़ों के लिए अब नगर पालिका के सामने लगाने की नयी व्यवस्था कर दी गयी है। हालांकि यहां सभी फड़ वालों के लिये स्थान उपलब्ध न होने के कारण बैंड स्टैंड के पास भी फड़ लगाई जा रही हैं।  

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला