मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 12, 2024 8:40 अपराह्न

printer

नैनीताल शहर पर्यटकों से हुआ गुलजार, व्यापारियों में उत्साह

देश के मैदानी क्षेत्रों में गर्मी से राहत पाने के लिए पर्यटक पानी वाले स्थानों और पहाड़ों में स्थित पर्यटन स्थलों का रुख कर रहे हैं। नैनीताल शहर इस समय पर्यटकों से गुलजार हो रखा है। इससे नगर के पर्यटन व्यवसायियों के चेहरे खिले नजर आ रहे हैं। नगर में करीब-करीब शत-प्रतिशत होटल पैक हैं। नैनी झील में भी नौकायन के लिये सैलानियों के साथ रंग-बिरंगी नौकाओं का मेला लगा हुआ है। पर्यटन नगरी में पर्यटकोें के बढ़ते दवाब को देखते हुए वाहनों को शहर के बाहर से नियंत्रित करना पड़ा है। गौरतलब है कि नगर में ग्रीष्मकालीन पर्यटन सीजन 15 मई से 30 जून तक माना जाता है और 20-22 जून के बाद ही नगर में सैलानियों की भीड़भाड़ नगर के पैक होने की स्थिति तक पहुंचती है, लेकिन इस बार इससे पहले ही यह स्थिति नजर आ रही है। नगर में मौसम भी सुहावना बना हुआ है, जबकि मैदानी क्षेत्रों में गर्मी है। 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला