नैनीताल में स्वच्छ भारत अभियान को प्रभावशाली बनाने के उद्देश्य से जिले के सभी थानों, शाखाओं और इकाइयों में पुलिस द्वारा व्यापक सफाई अभियान चलाया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में हुए इस अभियान में पुलिसकर्मियों ने न केवल अपने कार्यस्थल की सफाई की, बल्कि अपने घर, मोहल्ले और समुदाय को स्वच्छ रखने की शपथ भी ली।
जिला मुख्यालय स्थित रिजर्व पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक अपराध एवं यातायात डॉ. जगदीश चंद्र ने सफाई कार्यक्रम में भाग लेते हुए सभी थाना प्रभारियों और अधिकारियों को शपथ दिलाई और परिसर की सफाई में भागीदारी का आह्वान किया।
पुलिस की ओर से स्थानीय नागरिकों से भी अपील की गई कि वे अपने घर, गली और मोहल्ले को स्वच्छ रखने में योगदान दें।
Site Admin | जून 23, 2025 9:18 पूर्वाह्न
नैनीताल में स्वच्छ भारत अभियान में जुटे कर्मचारी
