नैनीताल की मनोरा पीक और हल्द्वानी वन प्रभाग की छकाता रेंज में वनाग्नि को लेकर एक मॉक ड्रिल हुई। इसमें वन विभाग, एस.डी.आर.एफ, स्वास्थ्य विभाग और उत्तराखंड फायर सर्विस ने हिस्सा लिया।
हल्द्वानी वन प्रभाग के एसडीओ जी.डी जोशी ने बताया कि मॉक ड्रिल मे रिस्पांस टाइम, आग बुझाने के संसाधनों और तैयारियों को परखा गया।