नैनीताल की रोप-वे यानी रज्जु मार्ग पर चलने वाली केबिल कार सेवा आज से 31 जनवरी तक तीन दिन के लिए बंद रहेगी। केबिल कार सेवा के संचालक-कुमाऊं मंडल विकास निगम के प्रबंध निदेशक विनीत तोमर ने बताया कि रोप में विद्युत पैनल आदि बदलने का कार्य किया जाना है। सुरक्षा के दृष्टिगत रोप-वे केबल कार सेवा को बंद करने का निर्णय लिया गया है।
Site Admin | जनवरी 28, 2025 3:38 अपराह्न
नैनीताल में रोप-वे तीन दिन बंद रहेगा