नैनीताल जिले के धौलाखेड़ा लालकुआं में पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन ऑफ उत्तराखंड लिमिटेड के 132/33 के.वी जी.आई.एस उपसंस्थान का शिलान्यास किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी वर्चुअली प्रतिभाग किया। धौलाखेड़ा क्षेत्र में इस उपसंस्थान के शुरू होने से लोगों को बिजली की समस्या से निजात मिलेगी।
कार्यक्रम में सांसद अजय भट्ट ने कहा कि प्रदेश में स्मार्ट मीटर लगने की शुरुआत हो गई है। इससे आने वाले समय में उपभोक्ताओं को काफी फायदा मिलेगा।