मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 6, 2025 4:09 अपराह्न

printer

नैनीताल में झीलों की होगी सफाई, डीएम ने दिए निर्देश

नैनीताल की जिलाधिकारी वंदना ने जिले में झीलों की सफाई और सौंदर्यीकरण को लेकर महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। हल्द्वानी शिविर कार्यालय में आयोजित बैठक में उन्होंने अधिकारियों को नैनीताल, भीमताल, नौकुचियाताल और कमलताल झीलों से गाद निकालने और क्षतिग्रस्त चाहरदीवारी और रेलिंग की मरम्मत कराने के निर्देश दिए। बैठक में झीलों के चारों ओर पर्यटकों की सुविधा के लिए पेरिफेरल पाथवे बनाने का प्रस्ताव रखा गया। जिलाधिकारी ने झीलों में आने वाले नालों पर जाली और चेकडैम बनाने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कमलताल, भीमताल और नैनी झील की सफाई और मरम्मत कार्य की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट सिंचाई विभाग को तैयार करने के निर्देश दिये। जबकि नौकुचियाताल और भीमताल झील के आसपास पर्यटन सुविधाओं के विकास की डीपीआर जिला विकास प्राधिकरण को बनाने के लिये कहा गया है।

 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला