नैनीताल प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सुबह आम लोगों से मुलाकात की। मुख्यमंत्री खेल के मैदान पहुंचे और खिलाड़ियों से खेल व सुविधाओं के बारे में बातचीत की। उन्होंने मौके पर ही अधिकारियों से बात की और खिलाड़ियों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करने को कहा।
इसके बाद मुख्यमंत्री बीडी पाण्डेय अस्पताल पहुचें। उन्होंने वार्ड में जाकर मरीजों से मुलाकात की और अस्पताल प्रबंधन को निर्देश दिए कि मरीजों के उपचार में किसी प्रकार की कोताही न बरती जाए।