मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

मई 11, 2024 7:18 अपराह्न

printer

नैनीताल पुलिस ने शनिवार और रविवार के लिए जारी किया यातायात प्लान

देश के मैदानी इलाकों में बढ़ती गर्मी से राहत पाने के लिए लोग अब पहाड़ों का रुख कर रहे हैं। ऐसे में शनिवार और रविवार को प्रदेश के पर्यटन स्थलों पर बड़ी संख्या में पर्यटकों के पहुंचने सिलसिला जारी है। इसी क्रम में शनिवार और रविवार को पर्यटकों की भीड़ को देखते हुए नैनीताल पुलिस ने यातायात प्लान जारी किया है। शनिवार और रविवार को सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक नैनीताल में भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। यात्रा मार्ग पर वाहनों का अत्यधिक दबाव होने की स्थिति में बरेली रोड, रामपुर रोड और कालाढूंगी से आने वाले पर्यटकों के वाहनों को गौलापार स्टेडियम में पार्क किया जायेगा, जहां से वे शटल सेवा के माध्यम से नैनीताल में प्रवेश करेंगे।