आगामी 1 जुलाई से लागू होने वाले नए आपराधिक कानूनों के संबंध में नैनीताल पुलिस ने जिले के विभिन्न थाना-चौकियों में जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये। इस दौरान स्थानीय लोगों और पर्यटकों को नए आपराधिक कानूनों के संबंध में जागरूक किया गया। जिले के पुलिस अधीक्षक, न्याय एवं यातायात, हरबंस सिंह के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारियों के नेतृत्व में पुलिस टीमों ने थाना भवाली के टैक्सी स्टैंड, नगर पालिका मैदान में चल रहे मेले, नैनीताल के मल्लीताल बाजार और रिक्शा स्टैंड सहित जिले के कई अन्य क्षेत्रों में जन जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान पुलिस टीमों ने स्थानीय लोगों, टैक्सी चालकों और पर्यटकों को नए आपराधिक कानूनों की जानकारी दी।
Site Admin | जून 29, 2024 6:18 अपराह्न
नैनीताल पुलिस ने जिले में नए आपराधिक कानून को लेकर जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये
