ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत नैनीताल पुलिस ने करीब 36 लाख रुपये कीमत की 122 ग्राम स्मैक के साथ एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद मीणा ने बताया कि पुलिस और एसओजी की टीम ने सुभाष नगर बैरियर पर वाहन चेकिंग के दौरान एक आरोपी से यह स्मैक बरामद की। उन्होंने बताया कि आरोपी यूपी के बिलासपुर से स्मैक खरीदकर नैनीताल में विभिन्न स्थानों पर बेचता था।