नैनीताल दुग्ध उत्पादन सहकारी संघ ने आज छह लीटर पॉलीपेक में स्टैंडर्ड फूल क्रीम दूध व आंचल शहद की लॉन्चिंग की। दुग्ध उत्पादन सहकारी संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा ने कहा कि दुग्ध उत्पादकों के हित मे पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने दुग्ध के दामों में 12 रुपये तक की बढ़ोतरी कर दुग्ध उत्पादकों को लाभ दिलाया है। उन्होंने कहा कि छह लीटर का पॉलीपेक बाजार में आने से दुग्ध उत्पादकों को इसका पूरा लाभ मिलेगा।
Site Admin | जुलाई 14, 2024 8:36 अपराह्न
नैनीताल दुग्ध उत्पादन सहकारी संघ ने छह लीटर पॉलीपेक फूल क्रीम दूध और आंचल शहद की लॉन्चिंग की
