प्रदेश सरकार ने वरिष्ठ नागरिकों को धार्मिक स्थलों के दर्शन कराने के उद्देश्य से दीन दयाल उपाध्याय मातृ-पितृ तीर्थाटन योजना शुरू की है। इस योजना के तहत नैनीताल जिले से 60 वर्ष से अधिक आयु के 29 बुजुर्गों का एक दल आज बदरीनाथ धाम के लिए रवाना हुआ। दल में 16 महिलाएं और 13 पुरुष शामिल हैं। जिला पर्यटन अधिकारी अतुल भंडारी ने पर्यटक आवास गृह सूखाताल से दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।