समग्र शिक्षा कार्यक्रम के तहत आवंटित धनराशि का निश्चित समय के अंदर उपभोग न किये जाने पर नैनीताल जिले के कई शिक्षकों, प्रधानाचार्यों, विकासखण्ड व जिलास्तरीय अधिकारियों का जुलाई माह का वेतन अग्रिम आदेशों तक रोक दिया गया है। समग्र शिक्षा के राज्य परियोजना निदेशक बंशीधर तिवारी ने इस संबंध में पत्र जारी कर दिया है। राज्य स्तर पर की गयी समीक्षा में यह पाया गया है कि राज्य में 3 जिलों देहरादून, हरिद्वार व नैनीताल को छोड़कर अन्य जिलों के द्वारा विभिन्न मदों में दी गयी धनराशि का लगभग उपभोग कर लिया गया है। नैनीताल जिले में 131 विद्यालय ऐसे हैं, जिनमें समग्र शिक्षा की ओर से प्रेषित धनराशि का उपभोग अभी तक शून्य प्रदर्शित है।
Site Admin | जुलाई 31, 2024 6:18 अपराह्न
नैनीताल जिले में शिक्षकों के जुलाई माह के वेतन पर अग्रिम आदेशों तक रोक लगी
