नैनीताल जिले में वर्षाकाल में क्षतिग्रस्त हुए हल्द्वानी- गौलापार-चोरगलिया अप्रोच मोटर मार्ग की मरम्मत के लिए सिंचाई विभाग ने 29 करोड़ 32 लाख रूपये का प्रस्ताव तैयार किया है। इस संबंध में कुमाऊँ मण्डल के आयुक्त दीपक रावत ने एक बैठक ली। उन्होंने बताया कि आपदा शमन के तहत प्रस्तावित इस योजना में एनएचएआई, पुल के अपस्ट्रीम की 232 मीटर लंबाई और 5 मीटर गहराई में सिंचाई विभाग मरम्मत का कार्य करेगा। इसमें साढ़े चौदह मीटर में रिटेनिंग वॉल और 13 स्टड बनाने के अलावा बैक फिलिंग का कार्य भी किया जाएगा।