मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 19, 2024 1:44 अपराह्न

printer

नैनीताल जिले में राष्ट्रीय लोक अदालत 14 दिसम्बर को

उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशों पर आगामी 14 दिसंबर को नैनीताल जिले में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इसके सफल संचालन के लिए जिला न्यायाधीश और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष सुबीर कुमार की अध्यक्षता में दीवानी न्यायालय परिसर में बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिला न्यायाधीश ने लोक अदालत में निस्तारण के लिए नियत मामलों की संख्या, शमन की संभावना वाले मामलों की पहचान और वादकारियों को लोक अदालत के प्रति जागरुक करने जैसे विषयों पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने कहा कि आपराधिक मामले, मोटर दुर्घटना मामले, ट्रैफिक चालान, बैंक लोन रिकवरी, सिविल वाद, चेक बाउंस मामले सहित अन्य शमनीय मामलों का निस्तारण लोक अदालत के माध्यम से किया जा सकता है। इससे न्यायालयों में लंबित मामलों की संख्या में कमी आएगी और अपील स्तर पर नए मामलों का दायरा सीमित होगा।