मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

सितम्बर 6, 2024 3:19 अपराह्न

printer

नैनीताल जिले में प्रस्तावित जमरानी बांध परियोजना के पहले चरण का काम आगामी 15 सितंबर से किया जायेगा शुरू

नैनीताल जिले में प्रस्तावित जमरानी बांध परियोजना के पहले चरण का काम आगामी 15 सितंबर से शुरू किया जायेगा। लगभग तीन हजार सात सौ करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली इस परियोजना का निर्माण कार्य वर्ष 2029 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इस संबंध में आयोजित बैठक में जमरानी बांध परियोजना के उप महाप्रबंधक बी.बी पांडेय ने बताया कि बांध निर्माण कार्य के लिए सबसे पहले संपर्क मार्ग बनाया जाएगा। वर्षाकाल में कार्य सुचारू रूप से संचालित किए जाने के लिए गौला नदी के जल की निकासी के लिए दो ऑफर डैम और सुरंग भी बनाई जाएंगी।

बैठक में अपर जिलाधिकारी, वित्त एवं राजस्व पी.आर चौहान ने बताया कि बांध प्रभावितों को 9 सितम्बर से मुआवजा दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि पुनर्वास कार्यों के लिए 215 करोड़ रूपये की धनराशि विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी को अंतरण की जा चुकी है। गौरतलब है कि जमरानी बांध परियोजना के डूब क्षेत्र में कुल 6 गांवों की 49 दशमलव 7-1 हेक्टेयर निजी भूमि जलमग्न होगी और 1 हजार 267 परिवार प्रभावित होंगे।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला