मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 12, 2025 4:33 अपराह्न

printer

नैनीताल जिले में कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढेला क्षेत्र में मानव-वन्यजीव संघर्ष की रोकथाम के लिए प्रशासन स्तर पर विभिन्न प्रयास

नैनीताल जिले में कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढेला क्षेत्र में मानव-वन्यजीव संघर्ष की रोकथाम के लिए प्रशासन स्तर पर विभिन्न प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए प्रशासन ने ग्रामीणों के साथ बैठक कर आवश्यक सुझाव लिए। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढेला क्षेत्र से सटे ग्रामीणों ने जंगल से सटे गांवों में बाड़ लगाने के साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों को शामिल कर ग्राम पंचायत स्तर पर मानव-वन्यजीव संघर्ष न्यूनीकरण समिति बनाने का सुझाव दिया है। ग्रामीणों ने मानव-वन्यजीव संघर्ष में मृतकों को दी जाने वाली मुआवजा राशि को बढ़ाकर 25 लाख रुपये करने का भी सुझाव दिया है। बैठक में अधिकारियों ने बताया कि कॉर्बेट टाइगर रिजर्व रामनगर ने पर्यावरण विकास समिति गांव ढेला में सार्वजनिक स्थानों पर 25 सोलर लाइट लगाने का कार्य शुरू कर दिया है। इसके साथ ही उत्तराखंड अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण- उरेडा की ओर से ढेला गांव को 25 सोलर लाइट भी उपलब्ध कराई जा रही हैं।