नैनीताल जिले में आदर्श आचार संहिता के तहत जरूरी कार्रवाई की जा रही है। जिले में सार्वजनिक और सरकारी संस्थानों, बाजारों में लगाये गए राजनैतिक पार्टियों के पोस्टर, बैनर ओर फ्लेक्सी को हटाने का कार्य चल रहा है।
शहरी क्षेत्रों नगर निगम और ग्रमीण इलाकों में प्रशासन द्वारा यह कार्य किया जा रहा है। अभी तक जिले के सार्वजनिक और निजी स्थानों से 5 हजार स्थानों से पोस्टर बैनर हटा दिए गए हैं। नगर निगम के नगर आयुक्त ने बताया कि आचार संहिता का सख्ती से पालन किया जा रहा है।
 
									 
		 
									 
									 
									 
									