मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जून 23, 2025 9:20 पूर्वाह्न

printer

नैनीताल जिले को बाढ़ सुरक्षा कार्य के लिए मिली धनराशि

नैनीताल जिले में क्षतिग्रस्त सिंचाई नहरों और बाढ़ सुरक्षा कार्यों के लिए सिंचाई विभाग को जिला योजना के तहत साढे चार करोड़ रुपए से अधिक की धनराशि दी जाएगी। मानसून सीजन में तेज बारिश से इन नहरों को और अधिक नुकसान पहुंचने की आशंका है, जिससे जन-धन के नुकसान का खतरा बढ़ सकता है।
क्षतिग्रस्त नहरों की मरम्मत और बाढ़ से बचाव के लिए चेकडैम और सुरक्षा दीवारों का निर्माण जरूरी माना गया है। इसी के तहत यह धनराशि जारी की जा रही है। जिला अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी डॉ. मुकेश सिंह नेगी ने बताया कि जल्द ही यह राशि सिंचाई विभाग को उपलब्ध करा दी जाएगी, ताकि जरूरी निर्माण कार्य समय पर पूरे किए जा सकें।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला