नैनीताल जिले में क्षतिग्रस्त सिंचाई नहरों और बाढ़ सुरक्षा कार्यों के लिए सिंचाई विभाग को जिला योजना के तहत साढे चार करोड़ रुपए से अधिक की धनराशि दी जाएगी। मानसून सीजन में तेज बारिश से इन नहरों को और अधिक नुकसान पहुंचने की आशंका है, जिससे जन-धन के नुकसान का खतरा बढ़ सकता है।
क्षतिग्रस्त नहरों की मरम्मत और बाढ़ से बचाव के लिए चेकडैम और सुरक्षा दीवारों का निर्माण जरूरी माना गया है। इसी के तहत यह धनराशि जारी की जा रही है। जिला अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी डॉ. मुकेश सिंह नेगी ने बताया कि जल्द ही यह राशि सिंचाई विभाग को उपलब्ध करा दी जाएगी, ताकि जरूरी निर्माण कार्य समय पर पूरे किए जा सकें।
Site Admin | जून 23, 2025 9:20 पूर्वाह्न
नैनीताल जिले को बाढ़ सुरक्षा कार्य के लिए मिली धनराशि
