नैनीताल जिले के सैनिक स्कूल घोड़ाखाल में शिक्षकों के लिए दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का विषय शिक्षण, अधिगम और मूल्यांकन में डिजिटल प्रौद्योगिकी का उपयोग रखा गया था। कार्यशाला का आयोजन केंद्रीय शिक्षा प्रौद्योगिकी संस्थान व एनसीईआरटी द्वारा किया गया। इसका उद्घाटन सैनिक स्कूल के प्रिंसिपल ग्रुप कैप्टन विजय सिंह डंगवाल ने किया। कार्यक्रम में रेज़ाउल करीम बोरभुइयाँ ने छात्रों को साइबर क्राइम व साइबर सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं से परिचित कराया। कार्यशाला में शिक्षकों के साथ डिजिटल उपकरण व संसाधनों के उपयोग के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई। शिक्षकों को डिजिटल प्रौद्योगिकी के माध्यम से शिक्षण और मूल्यांकन के नए तरीकों से अवगत कराया गया। इस कार्यशाला में छह स्कूलों के कुल 32 शिक्षकों ने भाग लिया।
Site Admin | जून 5, 2024 5:41 अपराह्न
नैनीताल जिले के सैनिक स्कूल घोड़ाखाल में शिक्षकों के लिए दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया