मार्च 7, 2025 7:14 अपराह्न

printer

नैनीताल जिले के लालकुआँ और कोलकाता के चितपुर रेलवे स्टेशन के बीच आगामी 13 मार्च से विशेष साप्ताहिक रेलगाड़ी का संचालन

नैनीताल जिले के लालकुआँ और कोलकाता के चितपुर रेलवे स्टेशन के बीच आगामी 13 मार्च से विशेष साप्ताहिक रेलगाड़ी का संचालन किया जाएगा। यह ट्रेन लालकुआँ से गुरूवार को अपराह्न एक बजकर पैंतीस मिनट पर चलेगी और अगले दिन रात्रि ग्यारह बजकर पचपन मिनट पर चितपुर पहुंचेगी।

 

वहीं वापसी में यह ट्रेन शनिवार को चितपुर रेलवे स्टेशन से शाम पांच बजे चलकर अगले दिन अपराह्न तीन बजकर पैंतालीस मिनट पर लालकुआँ पहुंचेगी। इस रेलगाड़ी में सामान्य शयनयान, वातानुकूलित शयनयान सहित कुल 18 कोच लगाए जाएंगे।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला