नैनीताल जिले के रामनगर में देश के पहले फलोस्पैन खाद्य गोदाम का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर खाद्य मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि 500 मीट्रिक टन के इस खाद्य गोदाम से पहाड़ के कई जिलों में राशन की आपूर्ति की जाएगी। श्रीमती आर्या ने कहा कि प्रदेश में विषय परिस्थितियों में इस गोदाम को हेलीकॉप्टर के माध्यम से आपदा प्रभावित इलाकों में अनाज के भंडारण के लिए या अन्य राहत बचाव कार्य के लिए स्थापित किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि जल्द ही अन्य जिलों में भी ऐसे गोदाम स्थापित किए जाएंगे। साथ ही खाद्य मंत्री ने कहा कि सरकार की ओर से राशन विक्रेताओं की हर संभव मदद की जाएगी। गौरतलब है कि प्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग और संयुक्त राष्ट्र विश्व खाद्य कार्यक्रम की पहल पर ये फलोस्पैन खाद्य गोदाम बनाया गया है।
News On AIR | सितम्बर 23, 2023 5:35 अपराह्न | DEHRADUN | Uttarakhand | UTTARAKHAND NEWS
नैनीताल जिले के रामनगर में देश के पहले फलोस्पैन खाद्य गोदाम का लोकार्पण किया गया
