मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

सितम्बर 8, 2024 2:47 अपराह्न

printer

नैनीताल जिले के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में निशुल्क प्रशिक्षण के लिए आवेदन आमंत्रित

नैनीताल जिले के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, पाइन्स में मौजूदा प्रशिक्षण सत्र में निशुल्क प्रशिक्षण के लिए राज्य के स्थायी निवासियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किये गए हैं। समाज कल्याण विभाग की ओर से संचालित प्रशिक्षण सत्र में प्रवेश के लिए इच्छुक अभ्यर्थी किसी भी कार्य दिवस में संस्थान आकर पहले-आओ पहले-पाओ के आधार पर प्रवेश ले सकते हैं।

जिला समाज कल्याण अधिकारी दीपांकर घिल्डियाल ने बताया कि वर्तमान में संस्थान में 5 मान्यता प्राप्त व्यवसायिक कोर्स, फिटर, विद्युतकार, मोटर मैकेनिक, हिंदी आशुलिपि और स्वीइंग टैक्नालॉजी संचालित किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इन व्यवसायों में अनुसूचित जाति के लिए 36, पिछड़ी जाति के लिए 12, अनुसूचित जनजाति और सामान्य के लिए दो-दो सीटें रिक्त हैं।