नैनीताल जिले में स्थित कैंची धाम स्थापना दिवस पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। रविवार से शुरू हुए उत्सव में प्रशासन ने शटल सेवा शुरू की है। हल्द्वानी रोडवेज बस स्टेशन, केमू स्टेशन और काठगोदाम रेलवे स्टेशन सेवाएं संचालित की जा रही है। यह सेवा आज सुबह 4 बजे से प्रारंभ कर दी गई थी, जो दिनभर जारी रहेगी। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सिटी मजिस्ट्रेट ए.पी. वाजपेयी, एआरटीओ मनीष कोठारी, काठगोदाम थाना प्रभारी पंकज जोशी सहित प्रशासन, परिवहन और पुलिस विभाग की टीमें लगातार मौके पर तैनात हैं। सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेयी ने बताया कि अब तक लगभग 160 शटल गाड़ियां श्रद्धालुओं को कैंची धाम भेज चुकी हैं। खासतौर से ट्रेनों से आने वाले यात्रियों को स्टेशन से सीधे शटल सेवा के माध्यम से मंदिर तक पहुंचाया जा रहा है।
Site Admin | जून 16, 2025 11:18 पूर्वाह्न
नैनीताल जिले के प्रसिद्ध कैंची धाम के स्थापना दिवस पर जुटी श्रद्धालुओं की भीड़
