अप्रैल 15, 2025 9:17 अपराह्न

printer

नैनीताल जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में ‘चेन लिंक घेरबाड़ योजना’ बंजर भूमि को फिर से उपजाऊ बनाने में सफल हो रही है

कृषि विभाग के माध्यम से चलाई जा रही ‘चेन लिंक घेरबाड़ योजना’ नैनीताल जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में बंजर भूमि को फिर से उपजाऊ बनाने और खेती को लाभकारी बनाने में सफल हो रही है। इस योजना से न केवल फसलों को जंगली जानवरों और आवारा पशुओं से सुरक्षा मिली है, बल्कि इससे खेती योग्य भूमि का विस्तार भी हुआ है और ग्रामीणों में खेती के प्रति रुचि भी बढ़ी है।

 

योजना के तहत भीमताल विकासखंड के ग्राम भद्यूनी में कृषि विभाग की ओर से 5 हैक्टेयर भूमि क्षेत्र में घेरबाड़ का कार्य किया गया, जिससे 35 से अधिक परिवार लाभान्वित हुए हैं। पहले इस क्षेत्र में जंगली जानवरों द्वारा खेतों में बार-बार नुकसान होने से ग्रामीणों का खेती के प्रति उत्साह टूटता जा रहा था, लेकिन अब स्थिति में उल्लेखनीय सुधार देखा गया है। कृषि विभाग के अनुसार ‘चेन लिंक घेरबाड़ योजना’ का उद्देश्य ग्रामीणों को सुरक्षित खेती के लिए प्रेरित करना और कृषि से उनकी आय को बढ़ाना है।

 

साथ ही पलायन की समस्या को भी इस योजना के माध्यम से नियंत्रित किया जा रहा है, क्योंकि जब खेत सुरक्षित होते हैं और आय का साधन बनते हैं, तो लोग अपने गांव छोड़कर जाने के बजाय वहीं रहकर कार्य करने को प्राथमिकता देने लगते हैं। इस योजना के प्रभाव से चयनित क्षेत्रों में भूमि की घेरबाड़ कर बंजर खेतों को फिर से उपजाऊ बनाकर गांवों में हरियाली लौटाई जा रही है। आने वाले समय में विभाग द्वारा और अधिक गांवों को योजना में शामिल कर इसके लाभ को विस्तार देने की योजना है।