नवम्बर 7, 2024 2:06 अपराह्न

printer

नैनीताल जिले की स्कूलों में अध्ययनरत छात्राओं के बैंक खातों में सेनेटरी नैपकिन खरीदने के लिए डीबीटी के जरिए धनराशि दी जा रही है

नैनीताल में जिले की छात्राओं को मासिक धर्म स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने और उनके स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने अभिनव पहल की है। जिले के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों सहित हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में अध्ययनरत छात्राओं को उनके बैंक खातों में प्रति छात्रा 84 सैनिटरी पैड की धनराशि डीबीटी के माध्यम से दी जा रही है। नैनीताल जिला परियोजना अधिकारी, समग्र शिक्षा की ओर से यह धनराशि आवंटित की जाएगी। मुख्य शिक्षा अधिकारी नैनीताल और जिला परियोजना अधिकारी, समग्र शिक्षा, पी.एल टम्टा ने इस आशय का पत्र जारी कर दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रति छात्रा 84 सैनिटरी पैड और प्रति पैड साढे तीन रुपये की दर से जिले में अध्ययनरत कुल 20 हजार 945 छात्राओं के बैंक खातों में डीबीटी के माध्यम से साढे इकसठ लाख रुपए की धनराशि दी जाएगी।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला