नैनीताल में जिले की छात्राओं को मासिक धर्म स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने और उनके स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने अभिनव पहल की है। जिले के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों सहित हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में अध्ययनरत छात्राओं को उनके बैंक खातों में प्रति छात्रा 84 सैनिटरी पैड की धनराशि डीबीटी के माध्यम से दी जा रही है। नैनीताल जिला परियोजना अधिकारी, समग्र शिक्षा की ओर से यह धनराशि आवंटित की जाएगी। मुख्य शिक्षा अधिकारी नैनीताल और जिला परियोजना अधिकारी, समग्र शिक्षा, पी.एल टम्टा ने इस आशय का पत्र जारी कर दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रति छात्रा 84 सैनिटरी पैड और प्रति पैड साढे तीन रुपये की दर से जिले में अध्ययनरत कुल 20 हजार 945 छात्राओं के बैंक खातों में डीबीटी के माध्यम से साढे इकसठ लाख रुपए की धनराशि दी जाएगी।
Site Admin | नवम्बर 7, 2024 2:06 अपराह्न
नैनीताल जिले की स्कूलों में अध्ययनरत छात्राओं के बैंक खातों में सेनेटरी नैपकिन खरीदने के लिए डीबीटी के जरिए धनराशि दी जा रही है
