नैनीताल छावनी परिषद देश का दूसरा ‘फॉरेस्ट हीलिंग सेंटर’ यानी एक प्रकार का वन चिकित्सा केंद्र स्थापित कर रहा है। यह केंद्र इस वर्ष दिसंबर से पहले शुरू किया जाएगा। छावनी परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वरुण कुमार ने बताया कि नैनीताल-भवाली मार्ग पर पालिका की पूर्वी चुंगी से सटे एक दशमलव दो-पांच एकड़ जंगल के क्षेत्र में यह देश का दूसरा ‘फॉरेस्ट हीलिंग सेंटर’ स्थापित किया जा रहा है। इस सेंटर के निर्माण के लिए जापानी विशेषज्ञों से संपर्क किया गया है, जो जल्द ही परियोजना में सहयोग करेंगे। यह योजना लगभग 60 से 70 लाख रुपये के अनुमानित खर्च से पीपीपी मोड में संचालित की जायेगी।
Site Admin | सितम्बर 2, 2024 3:00 अपराह्न
नैनीताल छावनी परिषद में बन रहा फॉरेस्ट हीलिंग सेंटर’